HomeE-Paperतिलक लगाकर विद्यार्थियों का स्वागत स्कूल के नए सत्र की शुरुआत प्रवेश...

तिलक लगाकर विद्यार्थियों का स्वागत स्कूल के नए सत्र की शुरुआत प्रवेश उत्सव से

कन्नौद। सोमवार 1 अप्रैल से नई शिक्षा सत्र आरंभ होते ही विद्यालय खुल गए हैं।अनेक स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया वही नगर के सतवास रोड स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो मे सुबह 10:30 बजे मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रवेश उत्सव की शुरुआत की गई। प्रवेश उत्सव में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्पहारो से स्वागत किया गया।प्रथम दिवस मध्यान भोजन व्यवस्था पून: लागू हुई।इस मौके पर खीर पूडी सब्जी बच्चों को खिलाई गई। प्रवेश उत्सव के समय प्राचार्य राजेंद्र शर्मा,विजय पाटिल, कुलदीप तापड़े इंदरा वर्मा,सुषमा यादव,पुष्पा चौधरी एवं अन्य शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular