HomeE-Paperयुवा संवाद का आयोजन, लोकतंत्र में युवाओंं की भूमिका पर मंथन

युवा संवाद का आयोजन, लोकतंत्र में युवाओंं की भूमिका पर मंथन

•प्रदीप श्रोत्रिय / दैनिक आवाज़ /कन्नौद।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई कन्नौद जिला देवास द्वारा शुक्रवार को शाम 5 बजे सरस्वती शिशु मंदिर कन्नौद में लोकजागरण को लेकर के युवा छात्र संवाद का आयोजन किया गया इस छात्र संवाद मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत के प्रान्त संगठन मंत्री नीलेश सोलंकी एवं देवास शाजापुर विभाग के विभाग संगठन मंत्री सत्यम वर्मा द्वारा कन्नौद नगर के विद्यार्थियों से संवाद कर देशप्रथम की भावना को ध्यान रखते हुए राष्ट्रहित में मतदान करके राष्ट्र के प्रति अपनी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु आव्हान किया गया इस युवा छात्र संवाद में कन्नौद नगर के 80 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर के संकल्प लिया की 7 मई को होने वाले विदिशा लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान राष्ट्रहित में करवाएंगे।
युवाछात्र संवाद के दौरान अभाविप के नगर मंत्री तिलक जोशी, कमल जी सोलंकी,जयंत सिंह, विकास बचानिया,देवराज लोवांशी,नीरज लोवांशी अंकित लोवंशी, गुलशनधुर्वे, राहुल यादव, पीयूष यादव, अंकित गुर्जर, अनिमेष ई मिश्रा,मायरेश सेधिया,विवेक रावल, अभिषेक जी पटेल, विशाल चौहान,मोनू डूबे,विधान वर्मा, अंशु दुलगाज, पूनम जकड़,कुलदीप सोलंकी, गोपाला पंचोली, शक्ति राजपूत,लोकेश गुर्जर, उत्तम जागीर, गौतम पटेल,अभिषेक गुर्जर स्नेहा, कशिश,सलोनी, पलक पूजा दीदी एवं कन्नौद भाग संयोजक अंकुर सिंह सहीत संपूर्ण कार्यकर्त्ता बंधु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular