HomeE-Paperसेंट जॉन स्कूल में मनाया जन्माष्टमी पर्व

सेंट जॉन स्कूल में मनाया जन्माष्टमी पर्व

पानीगांव। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व सेंट जॉन स्कूल पानीगांव में मनाया गया। राधाकृष्ण स्वरूप धारण किए बच्चों का पूजन प्राचार्य वसंत खड़िया ने किया। मटकी सज्जा, बांसुरी सज्जा एवं मटकीफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटकीफोड़ प्रतियोगिता में केशवराज पंवार प्रथम विजेता, समर्थ मीणा द्वितीय विजेता एवं लक्ष्य मीणा तृतीय विजेता रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular