HomeE-Paperकेदारेश्वर महादेव मंदिर से आज निकलेगी शाही सवारी,अखंड महाव्रत धारी निर्विकार समर्थ...

केदारेश्वर महादेव मंदिर से आज निकलेगी शाही सवारी,अखंड महाव्रत धारी निर्विकार समर्थ दादा गुरु.शाही सवारी मैं सम्मिलित होंगे

कन्नौद| श्रावण महोत्सव अंतर्गत 17 अगस्त शनिवार को विगत 15 वर्ष से निकल जा रही है बाबा केदारेश्वर की शाही सवारी नगर के मल्हारगंज स्थित केदारेश्वर मंदिर से दोपहर 3 बजे शाही सवारी प्रारंभ होगी। आचार्य आदर्श गुरुजी एवं अखंड निराहार महाव्रत धारी पूज्य श्री दादा गुरु जी के सानिध्य में भव्य शाही सवारी निकल जाएगी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस केदारेश्वर मंदिर पहुंचेगी। सवारी में हाथी, घोड़े, बग्घी सहित पालकी में भगवान केदारेश्वर प्रजा हाल का जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शाही सवारी को देखने व उसमे भाग लेने हजारों श्रद्धालु कन्नौद पहुंचते हैं नगर की संपन्नता और पहचान उसकी धार्मिक -सांस्कृतिक परंपराओं और विरासत से जानी जाती हैं हम रिणी है आचार्य श्री आदर्श गुरु जी के जिनके आचार्यत्व में पिछले 16 वर्षों से केदारेश्वर मंदिर में श्रावण मास के दौरान चलने वाला उत्सव और इस दौरान निकलने वाली “शाही सवारी” जो कि इस नगर की परंपरा और पहचान बन चुकी है भगवान केदारेश्वर के इस नगर भ्रमण के दौरान हमने विद्याधाम के संस्थापक ब्रह्मलीन भगवन् गिरिजानंद जी सरस्वती जैसी विभूति के दर्शन पाए तो आज दादागुरु जैसे महाव्रती इस धरा को पावन करने पधार रहे हैं…समय के साथ बस एक चीज हमें खलती है कि हमारे नगर की परंपरा बन चुकी इस शाही सवारी में हर वर्ग का जितना योगदान होना चाहिए वो कुछ कम सा लगता है इस आयोजन के दौरान बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सतत् पांच से छह घंटे भगवान के साथ नगर की सड़कों पर होते हैं लेकिन उनके लिए स्वागत, जलपान जैसे स्टालों की कमी स्पष्ट महसूस की जाती है आदर्श जी गुरु ने इस नगर को धार्मिक पहचान और परंपरा दी है हम क्या दे रहे हैं आज यह देने का दिन है

RELATED ARTICLES

Most Popular