HomeE-Paperइंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर आल्टो कार ने बाइक सवार अतिथि शिक्षिका...

इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर आल्टो कार ने बाइक सवार अतिथि शिक्षिका को मारी टक्कर

•कन्नौद। गुरुवार को इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर करीबन शाम 5:00 बजे नरेड़ी पेट्रोल पंप के समीप ग्राम ननासा की रहने वाली पूजा ऊईके जो कि वर्तमान में सीएम राईज स्कूल कन्नौद मे अतिथि शिक्षक के पद पर स्पोर्ट्स टीचर है गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद प्रतिदिन की तरह अपने ग्रह ग्राम नानसा के लिए दो पहिया वाहन पैशन प्रो स्कूल से निकली इसी दौरान खातेगांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार आल्टो कार गाड़ी नंबर एमपी 41 जेड बी 1686 ने बाइक सवार शिक्षिका को इतनी भीषण टक्कर मारी कि कार के राइट भाग का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुघर्टना में टीचर को गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें शासकीय सिविल अस्पताल कन्नौद में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित वाहन चालक गिरिराज पुत्र सुल्तानसिंह निवासी उमापान, थाना जीरापुर जिला राजगढ़ के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular