HomeE-Paperमामा के घर पहुंचे अतिथि शिक्षक महापंचायत में हुई घोषणाओं को लागू...

मामा के घर पहुंचे अतिथि शिक्षक महापंचायत में हुई घोषणाओं को लागू करवाने के लिए लगाई गुहार

अतिथि शिक्षकों की महापंचायत की घोषणाओं के पूरे आदेश करवाऊंगा शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के पदाधिकारी आज 6 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को आजाद टीम के सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी से मिले एवं अतिथि शिक्षक महापंचायत में हुई घोषणाओं के आदेश जारी करवाने का आग्रह किया साथ ही बीच सत्र में प्रमोशन के नाम पर अतिथि शिक्षकों को ना हटाए जाने का निवेदन किया इस पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मै महापंचायत के सारे आदेश करवाऊंगा इसके उपरांत संघ के सदस्य लोक शिक्षण संचालनालय मे संचालक श्री डी. एस. कुशवाह जी से मिले उनको अतिथि शिक्षकों को विगत चार माह से मानदेय नहीं मिला है जिसकी जानकारी देते हुए अतिथि शिक्षकों को शीघ्र मानदेय दिलवाने का निवेदन किया प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष के. सी. पवार भारती सोनी प्रमोद जागरे बबिता चौहान नाजिया अंसारी दीपिका भोपते सहादेव कुमरे अकोशराव मालवीय आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular