HomeE-Paperखिवनी अभ्यारण्य द्वारा ग्रामीणों को रोजगार वन्य प्राणी की सुरक्षा देने हेतु...

खिवनी अभ्यारण्य द्वारा ग्रामीणों को रोजगार वन्य प्राणी की सुरक्षा देने हेतु अनूठी पहल

कन्नौद। खिवनी अभ्यारण्य अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करने एवं वन तथा वन्य प्राणी की सुरक्षा/संवर्धन के प्रति जागरूकता बढ़ाने, पर्यटन को बढ़ावा देने, के उद्देश्य से खिवनी अभ्यारण्य अंतर्गत इको विकास समिति ग्राम पटरानी के माध्यम से एक अनूठी पहल की जा रही है। जिसके अंतर्गत ईको विकास समिति पटरानी के पुरुष सदस्यों द्वारा लकडी की घंटियां और सुतली से बने बेल्ट महिला सदस्यों द्वारा निर्माण किया जा रहा है। यह उत्पाद न केवल एक विलुप्त होती कला को संरक्षित कर रहे है, बल्कि इस संर्वधन भी प्रदान कर रहे है। इन उत्पादों का निर्माण न केवल समिति के सदस्यों के लिये आर्थिक सहायता का माध्यम है बल्कि यह खिवनी वन्यप्राणी अभ्यारण्य एवं ईको विकास समिति पटरानी के मध्य सुरक्षा और संर्वधन के प्रतिक के रुप में भी कार्य कर रहा है। इस प्रकार यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है बल्कि यहां स्थानीय समुदाय के विकास और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण मे भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी के साथ-साथ ईको विकास समिति ककडदी अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह को दोना पत्तल की मषीन उपलब्ध कराने के साथ साथ पत्तल दोने बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। जो इस पारंपरिक शिल्प और इस पर निर्भर समुदायों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है। दोनो एवं पत्तल बनाने की प्र्रक्रिया को जंगलो एवं उसके आस-पास रहने वाले समुदाय के लोगो की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिये प्रारंभ की गई है। इस प्रकार महिला स्व सहायता समूह को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular