•भोपाल। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले सरकारी स्कूल में पढाने वाले अतिथि शिक्षकों ने लवकुश नगर अनुविभागीय अधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को आगाह किया है कि जो घोषणाएं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 2 सितंबर 2023 को महापंचायत बुलाकर अतिथि शिक्षकों के हित में की गई थी उनको अति शीध्र पूर्ण किया जाए क्योंकि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की पूर्व कहा था कि अतिथि शिक्षकों की जीवन में अंधकार नहीं होने देंगे लेकिन आज ऐसी स्थिति हो गई है कि प्रमोशन से जो भी नियमित शिक्षक आते हैं तो तुरंत अतिथि शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। जबकि 04/ 10 /2023 को डीपीआई भोपाल से एक आदेश निकाला गया था की पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को बाहर न किया जाए उस आदेश का पालन नहीं हो रहा है। अतिथि शिक्षकों के जिला अध्यक्ष राम अवतार कुशवाहा का कहना है कि आज हम एसडीम महोदय लवकुश नगर को ज्ञापन दे रहे हैं, इसके बाद 13 फरवरी 2024 को जिला स्तर पर माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देंगे और 15 दिवस में यदि हमारी घोषणाओं को लागू नहीं किया जाता तो भोपाल की धरती पर उग्र आंदोलन होगा।जिसकी जिम्मेदारी पूर्णता शासन प्रशासन की होगी।इसी क्रम में लवकुश नगर ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश अवस्थी जी ने बताया की शीर्ष नेतृत्व जो निर्णय लेगा उसका पालन सभी अतिथि शिक्षक करेंगे। ज्ञापन में राम विशाल जी अहिरवार ,दीप सिंह तोमर, संतराम पटेल ,लखनलाल पाल, धीरज चौरसिया ,सुरेश शीशगर,अरविंद पाराशर ,कमल चंद्र अनुरागी लगभग एक सैकड़ो अतिथि शिक्षक शिक्षकों ने ज्ञापन दिया और अपनी मांग को अति शीघ्र पालन करवाने की बात कही है।