HomeE-Paperअतिथि शिक्षक बड़े आंदोलन की तैयारी मे, घोषणाए पूरी नहीं होने से...

अतिथि शिक्षक बड़े आंदोलन की तैयारी मे, घोषणाए पूरी नहीं होने से आक्रोशित

भोपाल । प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रदेश अध्यक्ष के.सी पंवार,प्रदेश महासचिव संतोष कहार प्रदेश कार्यकरी अध्यक्ष बी एम खान,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जोशी,प्रदेश उपाध्यक्ष साहब राव पाटिल,प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज सक्सेना,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राकेश खंडेलवाल ,प्रदेश संयोजक रामचंद्र नागर ,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य के के सैनी , अभिषेक शर्मा महिला प्रकोष प्रदेश महासचिव प्रतिमा जोशी ,प्रदेश प्रदेश संयोजक भारती सोनी प्रदेशउपाध्यक्ष ,अर्चना बरुआ, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अनामिका पारे एवं समस्त जिलों अध्यक्षों की वर्तमान में चल रही समस्या एवं महापंचायत में की घोषणाओं के आदेश के सम्बन्ध में चर्चा की गयी,जिसमे सभी साथियों ने अपने अपने मत रखे ।सभी के मतों सुझावों को सुन कर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं जिला अध्यक्षों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 13 फरवरी 2024 को समस्त जिलों में जिलाधीश महोदय को एक साथ एक ही मांग को लेकर महापंचायत में की गई घोषणाओं के सम्बन्ध में ध्यान आकर्षण अल्टीमेटम ज्ञापन दिया जाएगा। साथी ही मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिनिधि समस्त सांसद , विधायक जी को भी ध्यान आकर्षण हेतु सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा। सभी जिलों में मंगलवार को जन सुनवाई होती है जिसके माध्यम से अतिथि शिक्षकों द्वारा 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को हमारी मांगो को लेकर जन सुनवाई के दिन सामूहिक ज्ञापन कलेक्टर साहब को दिया जाएगा,ताकि CM साहब तक हमारी मांग पंहुच सके। पिछले वर्ष 13 फरवरी 2023 में भी समस्त जिलों में एक साथ ज्ञापन दिया गया था,इसी तारतम्य में इस वर्ष में 13 फरवरी के ही दिन ज्ञापन का तय किया गया।यदि सरकार 7 दिवस के अंदर महापंचायत में की गई घोषणाओं के आदेश जारी नही करती हैं तो मध्यप्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक राजधानी भोपाल में घेरा डालो डेरा डालो को लेकर विशाल आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular