HomeE-Paperहनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर नगर मे निकाली गई भव्य कलश...

हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर नगर मे निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

कन्नौद। शनिवार को श्री हनुमत धाम त्रिवेणी संगम जोड़ नदी पर स्थित नवनिर्मित श्री दक्षिणेश्वर हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के उपलक्ष्य में निकाली गई विशाल कलश शोभा यात्रा तालाब स्थित तीर्थ स्थल खेड़ापति हनुमान जी महाराज के मंदिर प्रांगण में आचार्य आदर्श ग्रुरु के वैदिक मंत्रोउच्चारण पूजन अर्चन के साथ कलश मे विधिवत जलभरी की गई। शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया यात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।कलश यात्रा में नृत्य झांकियों ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया व सबको नाचने पर विवश कर दिया। यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई आयोजन स्थल हनुमत धाम त्रिवेणी संगम जोड़ नदी पर पहुंची।जहां विशाल भंडारे के साथ श्री राम कथा प्रारंभ हुई शोभा यात्रा में नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular