HomeE-Paperअनुविभागी अधिकारी अभिषेक सिंह ने ली शासकीय विद्यालय सुंद्रेल के बच्चों की...

अनुविभागी अधिकारी अभिषेक सिंह ने ली शासकीय विद्यालय सुंद्रेल के बच्चों की क्लास

गुरुवार। बुधवार को एकीकृत बालक माध्यमिक विद्यालय सुंद्रेल का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों को शिक्षा की गुणवता के संबंध में विशेष विषय के प्रश्नोत्तरी की गई विद्यार्थियों के विद्यालय का स्तर सही पाया गया साथी बच्चों को मध्यान भोजन योजना के तहत मिलने वाला भोजन वितरण मीनू के अनुसार पाया गया तथा भोजन के गुणवंता संतोष जनक रही शाला में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए संस्था प्रमुख को निर्देशित किया गया अनुविभागी अधिकारी एवं सहयोगी अशोक पंचोली सायक ग्रेट 3 के द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण करने अन्य शासकीय शिक्षण संस्थाओ के शिक्षक भी संस्था में समय से उपस्थित होकर समय पर बच्चों की क्लास में पाए गए वही ग्राम सुंद्रेल मे शासन की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत निर्माण निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कन्नौद बृजेश पटेल एवं सहायक यांत्रिक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इस दौरान उपस्थित रहे मौके पर पाई कर्मियों को पूर्ण करने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया साथ ही ग्राम पंचायत सुंद्रेल गुणवंता सहित कार्य पूर्ण होने के के पश्चात ही अपने अधीनस्थ लिए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।

RELATED ARTICLES

17-11-2024

Dainik Aawaj E-Paper

Most Popular