कन्नौद। सोमवार 1 अप्रैल को विकासखंड के ग्राम कुसमानिया के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया। उत्सव के दौरान मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रवेश उत्सव की विधिवत शुरुआत की गई प्रवेश उत्सव में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्पहारो से स्वागत किया गया शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को अपनी नयी कक्षा और विषयों के बारे में एक संक्षिप्त विवरण की भी जानकारी छात्र-छात्राओं दी गई। संस्था के प्राचार्य किशन लाल जाटव के द्वारा बच्चों को प्रवेश संबंधित दस्तावेत की जानकारी देते हुए बताया गया कि कक्षा 9 वी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी को प्रवेश दिलाए विद्यार्थी को निशुल्क पुस्तक साइकिल गणवेश के साथ निशुल्क शिक्षा भी ग्रहण कराई जाएगी। इस अवसर पर ओमप्रकाश उपाध्याय, शोहराज खान, ज्योत्सना तड़वाल, विनोद यादव सहित सहित विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।