HomeUncategorizedओबीसी अभ्यर्थियो की शिकायत पर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग ने शिक्षा विभाग...

ओबीसी अभ्यर्थियो की शिकायत पर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग ने शिक्षा विभाग से माँगा जवाब

•भोपाल। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर राज्य मे आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की अंतिम चयन सूची मे 318 अभ्यर्थियो का प्रवर्ग अनारक्षित से आरक्षित करने के सम्बन्ध मे ये समन जारी किया है।आयोग ने पत्र मे यह कहते हुए ध्यान आकर्षित किया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण )अधिनियम 1994 की कण्डिका 04(4) के अनुसार उल्लेखित प्रवर्गो मे से कोई एक प्रवर्ग, सामान्य अभ्यर्थियो के साथ खुली प्रतियोगिता मे योग्यता के आधार पर चयनित हो जाता है तो तो उसे उपधारा (2) के अधीन ऐसे प्रवर्ग को अनारक्षित मे समायोजित नहीं किया जा सकता।बता दे मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग मध्यप्रदेश मे अन्य पिछड़ा वर्ग के हितप्रहरी के रूप मे प्राप्त शिकायतो की जाँच करने की अधिकारिता रखता है।इस हेतु आयोग को न्यायालीन शक्तियां भी दी गयी है।ओबीसी अभ्यर्थी की शिकायत के बाद आयोग ने पत्र प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर विभाग का पक्ष प्रतिवेदन सहित प्रस्तुत करने को कहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular